डोभा में डूबने से तीन साल के बच्चे की मौत

अदौरिया टोला कसाहा गांव में डोभा में डूब जाने से ग्रामीण गोलू भारती के तीन वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार की मौत हो गयी.

By ANUJ SINGH | June 30, 2025 9:10 PM
feature

प्रतापपुर. थाना क्षेत्र के सिदकी पंचायत अदौरिया टोला कसाहा गांव में डोभा में डूब जाने से ग्रामीण गोलू भारती के तीन वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार की मौत हो गयी. इस घटना के बाद पूरे गांव के लोग सकते में आ गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ वहां पहुंचे और शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, चतरा भेज दिया. जानकारी के अनुसार एक स्थल पर तीन छोटे-छोटे बच्चे खेल रहे थे. इस दौरान आर्यन बगल के डोभा में नहाने चला गया. डोभा में उतरते ही वह गहरे पानी में चला गया. इसकी जानकारी अन्य बच्चों ने ग्रामीणों को दी. सूचना मिलते ही ग्रामीण वहां भागते हुए पहुंचे और बच्चे को डोभा से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. आर्यन घर का इकलौता चिराग था. पिता गोलू भारती टाटा में मजदूरी का काम करता है. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना की सूचना मिलते पर गांव के लोगों की वहां भीड़ लग गयी. पूरे गांव में मातम का माहौल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version