ACB Trap: चतरा से पंचायत सचिव खुशबू लता पांच हजार रिश्वत लेते अरेस्ट, एसीबी ने ऐसे दबोचा
ACB Trap: चतरा से पंचायत सचिव खुशबू लता को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. पांच हजार घूस लेते एंटी करप्शन ब्यूरो हजारीबाग की टीम ने धर दबोचा.
By Guru Swarup Mishra | October 23, 2024 4:58 PM
ACB Trap: सिमरिया (चतरा), दीनबंधु-एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) हजारीबाग की टीम ने बुधवार को पंचायत सचिव खुशबू लता को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार पंचायत सचिव पुंडरा और इचाक पंचायत में पदस्थापित थी. एसीबी की टीम गिरफ्तार कर हजारीबाग ले गयी है और पूछताछ कर रही है.
अबुआ आवास के लिए ले रही थी रिश्वत
इचाक पंचायत के नवाटांड़ टोला की रहनेवाली सोनिया देवी (पति प्रकाश यादव) को एक अबुआ आवास आवंटित किया गया था. आवास की प्रथम किस्त उसके खाते में भेज दी गयी थी. इसके बाद पंचायत सचिव उसके घर आयी और उस पर पांच हजार रुपए देने का दबाव बनाया. उसका कहना था कि आवास का कमीशन तीस हजार बनता है, जो हर किस्त में देना है. नहीं देने पर पैसा वापस हो जाएगा.
एसीबी से शिकायत के बाद एक्शन
अबुआ आवास की लाभुक रिश्वत नहीं देना चाहती थी. इस कारण उसने एसीबी को आवेदन दिया और इसकी शिकायत की. अपने आवेदन में महिला लाभुक ने कहा कि अबुआ आवास के लिए रिश्वत की मांग करने पंचायत सचिव खुशबू लता उनके घर पहुंची और पैसे देने का दबाव बनाया, लेकिन वह घूस नहीं देना चाहती हैं. इस शिकायत के बाद उसका सत्यापन किया गया. इसके बाद एसीबी की टीम ने पंचायत सचिव खुशबू लता को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .