चतरा. सदर अस्पताल अपनी कार्यशैली से हमेशा सुर्खियों में रहता है. कभी लापरवाही, तो कभी मरीज को निजी क्लिनिक भेजने का मामला सामने आता रहता है. एक नया मामला प्रकाश में आया, जिसमें टंडवा प्रखंड के पोकला गांव निवासी जमन कुमार गंझू ने बताया कि हाइड्रोसिल का ऑपरेशन के लिए सदर अस्पताल आये. लेकिन अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मनीष लाल ने अस्पताल में ऑपरेशन की बजाय अपने निजी क्लिनिक बुला रहे थे. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण अस्पताल में ही ऑपरेशन कराने के लिए एक सप्ताह से चक्कर लगा रहे हैं. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ दिनेश प्रसाद ने कहा कि सर्जन से मामले की जानकारी लेकर मरीज का ऑपरेशन कराया जायेगा. साथ ही ऑपरेशन में विलंब करने के मामले में कार्रवाई की जायेगी. वहीं डॉ मनीष लाल ने आरोप को बेबुनियाद बताया है.
संबंधित खबर
और खबरें