महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया, जेल गया.

थाना क्षेत्र के पुनौल गांव की महिला ने सदाफर गांव निवासी संजीव सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है.

By VIKASH NATH | July 30, 2025 7:21 PM
an image

इटखोरी. थाना क्षेत्र के पुनौल गांव की महिला ने सदाफर गांव निवासी संजीव सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस संबंध में उसके खिलाफ इटखोरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने संजीव सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. महिला ने आरोप लगाया है कि उसने मेरा अश्लील फोटो बनाकर डराते रहा तथा यौन शोषण करते रहा. वह बार बार ब्लैकमेल कर मेरे साथ गलत काम कर रहा है. उक्त महिला का पति दूसरे राज्य में काम करता है. अज्ञात शव तालाब से बरामद हंटरगंज. थाना क्षेत्र के डुमरीकला पंचायत स्थित तुलसीपुर बथान आहर से बुधवार को एक शव मिला. इसकी सूचना ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी प्रभात कुमार दल बल के साथ वहां पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला. इसके बाद शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. शव की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. थाना प्रभारी ने प्रखंड के लोगो से शव पहचान कराने में लगे हुए हैं. ममता वाहन का भाड़ा बढ़ाने की मांग चतरा. ममता वाहन संघ ने सिविल सर्जन को आवेदन देकर भाड़ा में बढ़ोत्तरी की मांग की. वाहन संचालकों ने कहा कि भाड़ा बढ़ोत्तरी नहीं की गयी, तो हड़ताल पर चले जायेंगे. बताया कि संघ की मांग पर 2023 में छह किमी पर 500 रुपये व उससे अधिक किमी पर प्रति किमी 13 रुपये प्रति किमी भुगतान किया जा रहा था. लेकिन 2025 से 13 के जगह 9 रुपये प्रति किमी कर दिया गया. जिससे ममता वाहन चालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्री से भी कई बार बढ़ोत्तरी को लेकर गुहार लगायी गयी, लेकिन अभी तक नहीं बढ़ाया गया. सीएस से मिलनेवालों में विवेक साहू, ओम केशरी, परमेश्वर साव, नसीम अहमद, मंटू कुमार समेत कई शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version