चतरा. शहर के थाना मोड़ निवासी मो सलमान ने विषम परिस्थिति में पढ़ाई की. गरीबी में पढ़ाई कर जैक मैट्रिक की परीक्षा में अच्छा अंक लाया. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में विद्यार्थी को सम्मानित किया गया. सलमान के पिता मो कौशर साइकिल का पंक्चर बनाते थे. फिलहाल कबाड़ी का कारोबार कर रहे हैं. सलमान आगे की पढ़ाई कर कुछ बनना चाहता है.
संबंधित खबर
और खबरें