: दुकानों में छापेमारी से दहशत में हैं कई दुकानदार इटखोरी. नकली खाद्य सामग्री बेचने व मिलावट करने वालों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के तहत कार्रवाई की जायेगी. इसके तहत सभी पर जुर्माना लगाया जायेगा. यह बातें खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी राजेश शर्मा ने कही. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी दुकानदार नकली सामान बेचते पकड़े गये, तो कठोर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. निरीक्षण के दौरान जो दुकानदार नकली व मिलावटी सामान बेचते पकड़े गये हैं, उन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है, उनमें इटखोरी, उंटा मोड़, पितीज के दुकान शामिल हैं. इनमें कुशवाहा मिष्ठान भंडार ऊंटा मोड़, ग्रीन पार्क लाइन होटल ब्रह्मपुर मोड़ इस्लामपुर, विनय प्रसाद केसरी, केसरी अन्नपूर्णा भंडार, अभिराज स्वीट्स एंड चाट गुल्ली मोड़, धीरज किराना एंड जेनरल स्टोर पितीज, अमन मेडिकल एंड जनरल स्टोर, विकास मेडिकल इटखोरी, बनास डेयरी मिल्क कलेक्शन सेंटर, होटल आशीर्वाद एंड फैमिली रेस्टोरेंट, दृष्टि मेडिकल समेत कई दुकानदार हैं. मालूम हो कि शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी राजेश शर्मा ने छापेमारी की थी. कार्रवाई के डर से कई दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर रखी है. ज्ञात हो कि खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने शुक्रवार को इटखोरी व पितीज की कई दुकानों में छापेमारी की थी. इस दौरान कई दुकानदार नकली व मिलावटी सामान बेचते पकड़े गये. इन सामान में सरसों तेल, रिफाइंड तेल, पान मसाला आदि शामिल हैं. जब्त सामान के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें