धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाई : डीसी

समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में ईद-उल-अजहा (बकरीद पर्व) को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई.

By DEEPAK | June 3, 2025 10:44 PM
feature

चतरा. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में ईद-उल-अजहा (बकरीद पर्व) को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, जिप अध्यक्ष ममता कुमारी के अलावा कई पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व शांति समिति सदस्य उपस्थित थे. इस दौरान बकरीद शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने पर चर्चा हुई. उपस्थित पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने अपना-अपना अनुभव साझा किया. साथ ही विधि व्यवस्था को लेकर सुझाव दिया. बैठक में लिये गये निर्णय का अनुपालन करने की बात कही. उपायुक्त ने हर वर्ष की तरह इस बार भी बकरीद शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की बात कही. हर वर्ग को जिम्मेदार नागरिक की तरह सतर्क रहने की आवश्यकता है. अफवाहों से सतर्क रहने को कहा. कहा कि धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. किसी प्रकार के अफवाह व सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट दिखाई देता है, तो इसकी सूचना प्रशासन को दे. एसपी ने कहा कि अफवाहों पर अंकुश लगाने को लेकर सोशल मीडिया समेत अन्य सभी माध्यमों की लगातार मॉनेटरिंग की जा रही है. अफवाह फैला कर जो समाज में समरस्ता बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर सिमरिया एसडीओ सन्नी राज, चतरा एसडीओ जहुर आलम, एसी अरविंद कुमार, डीटीओ इंदर कुमार के अलावा सभी एसडीपीओ, सीओ, बीडीओ, थाना प्रभारी समेत कई उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version