प्रतापपुर. थाना क्षेत्र के नीचे बरहे गांव में मंगलवार की रात सर्पदंश से मनोज गंझू के छह वर्षीय पुत्र मंटू की स्थिति गंभीर हो गयी. उसे अस्पताल नहीं लेकर परिजन ओझा गुनी में फंसे रह गये. इलाज में विलंब होने के कारण उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मंटू चारपाई पर सोया था. इस दौरान एक विषैले सांप ने उसे डंस लिया. उसने चिल्लाते हुए इसकी जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजन आठ घंटे तक बच्चे का झाड़-फूंक कराते रहे. इस दौरान बच्चे की मौत हो गयी. इधर, गुस्साये मृतक के रिश्तेदार धरम यादव व अन्य लोग गांव के ही नरेश गंझू के घर पहुंचे और भूत लगाने की बात कह शव को उसके घर के सामने रख हंगामा करने लगे. नरेश व उसकी पत्नी फूलवा देवी के साथ मारपीट की. धरम यादव के अनुसार नरेश ने भूत लगाया, जिससे बालक की मौत हुई है. बाद में परिजनों को शव को दफनाया. वहीं नरेश परिजन के साथ थाना पहुंचे और मारपीट का आरोप जगन गंझू, रोहन गंझू, बिफन गंझू व एक अन्य पर लगाया. थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि अंधविश्वास को लेकर ओझागुनी का आरोप लगाकर मारपीट करनेवालों पर कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें