सिमरिया. जैक बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा में उच्च विद्यालय बगरा मोड़ का रिजल्ट शानदार रहा. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बेहतर अंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया. इस विद्यालय से 273 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 255 उत्तीर्ण हुए. 445 अंक लाकर अंकित कुमार विद्यालय टॉपर रहा. वहीं सलोनी कुमारी 440 अंक के साथ दूसरे, पीयूष कुमार 435 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा. वहीं सृष्टि कुमारी 425, प्राची कुमार 420, कुमारी वर्षा गुप्ता 419, छाया कुमारी 418, अभय कुमार 415, मो अलतमस आलम 413 व सौरभ कुमार को 409 अंक मिले. छात्र-छात्राओं की इस सफलता पर प्राचार्य पुण्य प्रकाश, शिक्षक सुबोध ठाकुर सहित अन्य शिक्षकों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
संबंधित खबर
और खबरें