जन्म प्रमाण पत्र बनाने के बदले एएनएम ने की 600 रुपये की मांग

प्रखंड के चानी गांव के आदिम जनजाति परहिया की एक महिला अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र लेने गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची.

By ANUJ SINGH | July 24, 2025 9:59 PM
an image

लावालौंग. प्रखंड के चानी गांव के आदिम जनजाति परहिया की एक महिला अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र लेने गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. महिला ने एएनएम कुशुमलता कुमारी की ओर से 600 रुपये का आरोप लगाया है. साथ ही प्रसव के समय के बकाया एक हजार मिलाकर 1600 रुपये की मांग की. महिला का आरोप है कि पैसा नहीं देने पर उसने प्रमाण पत्र देने से इनकार कर दिया. महिला के भाई राजकुमार पहिया ने अपनी जेब से 300 रुपये दिया. काफी आग्रह के बाद प्रमाण पत्र मिला. राजकुमार परहिया ने बताया कि 15 दिन पूर्व अपनी बहन को प्रसव के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया था. वहां प्रसव होने के बाद दो हजार रुपये की मांग की गयी थी. पैसा नहीं देने पर बच्चा नहीं दिया गया. शेष राशि बाद में देने की बात कहने पर बच्चा को दिया गया. गुरुवा को एएनएम ने फोन कर जन्म प्रमाण पत्र बन जाने की बात कह बुलाया था. वहां पहुंचने पर पुराना बकाया व प्रमाण पत्र के एवज में पैसे की मांग की. इस तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव व जन्म प्रमाण पत्र के लिए अवैध वसूली की जा रही है. इससे सबसे अधिक परेशानी गरीब तबके व आदिम जनजाति परिवारों को हो रही है. प्रखंड के लोगों ने उपायुक्त कीर्तिश्री जी से मामले की जांच कर एएनएम पर कार्रवाई करने की मांग की. वहीं एएनएम ने पैसा की मांग करने के आरोप को गलत बताया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version