चतरा. गिद्धौर पुलिस ने सदर पुलिस के सहयोग से एनडीपीएस एक्ट के अभियुक्त अविनाश कुमार (पिता दिलीप चौधरी) को गिरफ्तार किया. वह चतरा शहर के चूड़ीहार मुहल्ला का रहने वाला है. गिद्धौर थाना प्रभारी अशोक पांडेय ने बताया कि 14 मार्च को ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को पकड़ा गया था. पूछताछ के दौरान अविनाश का नाम आया था. अविनाश दोनों से ब्राउन शुगर खरीदता था. इसे लेकर सदर पुलिस के सहयोग से छापामारी अभियान चला कर उसे गिरफ्तार किया गया. गुरुवार को जेल भेजा जायेगा. छापामारी टीम में महिला पुलिस अवर निरीक्षक सोनी खलको के अलावा सदर पुलिस के पदाधिकारी व जवान शामिल थे. मालूम हो कि गिद्धौर पुलिस ने एंटी क्राइम को लेकर चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दारियातु गांव निवासी टिंकू कुमार व आकाश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. दोनो से पूछताछ में कई का नाम सामने आया था. जिसे गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें