गर्मी के दस्तक देते ही सूख गये तालाब-पोखर

प्रखंड में गर्मी के दस्तक देते ही कई तालाब-पोखर सूख गये. वहीं नदी व कुएं का जलस्तर नीचे चला गया है. इन जलस्रोतों के सूखने से पानी की समस्या उत्पन्न होने लगी है.

By PRAVEEN | April 10, 2025 8:32 PM
an image

सिमरिया़ प्रखंड में गर्मी के दस्तक देते ही कई तालाब-पोखर सूख गये. वहीं नदी व कुएं का जलस्तर नीचे चला गया है. इन जलस्रोतों के सूखने से पानी की समस्या उत्पन्न होने लगी है. कसियाडीह, चंदिया, देल्हो, जरही व दुंदुआ गांव स्थित तालाब सूख गये. तालाब सूखने से किसानों के साथ-साथ मवेशियों को पानी के लिए परेशानी हो रही है. समय के पहले तालाब सूखने से किसान खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे है. वही मवेशियों को पानी पिलाने व नहाने में आफत हो रही है. किसान रमेश महतो, रामेश्वर महतो, जीतन महतो व अनिरुद्ध प्रसाद ने बताया कि तालाब के भरोसे एक एकड़ में गेहूं, प्याज व टमाटर की खेती की थी. तालाब सूखने से पानी की दिक्कत हो गयी है. इधर-उधर से पानी लाकर सिंचाई कर रहे हैं. वह भी जवाब दे रहा है. फसलों को बचाना मुश्किल हो रहा है. मवेशियों को कुआं चापाकल में ले जाकर पानी पिलाना पड़ रहा है.

ओलावृष्टि से बर्बाद हो गयी सब्जी की फसल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version