11 सीएच 1- पावर हाउस. इटखोरी. गर्मी बढ़ते ही बिजली की आंख मिचौली व अनियमित आपूर्ति शुरू हो गयी है, जिससे उपभोक्ता बेहाल है. गर्मी में एक पल भी समय काटना मुश्किल हो गया है. प्रखंड के उपभोक्ताओं को वर्तमान में 12-13 घंटे ही बिजली मिल रही है. कभी तार मरम्मत, कभी फॉल्ट तो कभी मीटर रीडिंग के नाम पर घंटों तक बिजली काटा जा रहा है. इसके अलावा डीवीसी द्वारा भी बिजली काटी जा रही है. 15 दिन से लोगों को बिजली के संकट से जूझना पड़ रहा है. नियमित रूप से बिजली नहीं रहने के कारण घरों में भी एक पल गुजारना मुश्किल हो गया है. पंखा कूलर सब बेकार साबित हो रहा है. इस संबंध में बिजली विभाग के जेई तरुण कुमार ने कहा कि इटखोरी प्रखंड को बरही डीवीसी ग्रिड से बिजली आपूर्ति की जाती है. डीवीसी का एक पवार ट्रांसफार्मर डेड हो गया है, जिससे परेशानी हो रही है. डीवीसी ग्रिड में ट्रांसफार्मर लगते ही इटखोरी प्रखंड को पूर्व की तरह निर्बाध रूप से बिजली मिल सकेगी.
संबंधित खबर
और खबरें