समुदाय की सक्रिय भागीदारी से जगायी स्वच्छता की अलख

एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपूरा में स्वच्छता पखवारा 2025 का सफलतापूर्वक समापन हो गया है, जिसमें कर्मचारियों, उनके परिवारों और स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली.

By DEEPAK | June 3, 2025 10:52 PM
feature

टंडवा. एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपूरा में स्वच्छता पखवारा 2025 का सफलतापूर्वक समापन हो गया है, जिसमें कर्मचारियों, उनके परिवारों और स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली. इस पखवारे के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जनभागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रभावी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. पखवारे का समापन प्रशासनिक भवन में आयोजित एक स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह के साथ हुआ, जिसका नेतृत्व परियोजना प्रमुख एसके सुवार ने किया. इस अवसर पर महाप्रबंधकों, वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए शपथ ली. परिसर में स्थापित सेल्फी प्वाइंट्स के माध्यम से सभी को इस अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया गया और स्वच्छता का संदेश व्यापक रूप से प्रसारित किया गया.एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपूरा द्वारा आयोजित इस स्वच्छता पखवारे ने न केवल परिसर बल्कि स्थानीय समुदाय में भी स्वच्छता के प्रति एक सकारात्मक माहौल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी..

मुख्य आयोजन

चुंदरु धाम मंदिर परिसर की सफाई: टंडवा स्थित प्रसिद्ध चूंदरु धाम मंदिर परिसर में व्यापक साफ-सफाई अभियान चलाया गया.

सफाई कर्मियों के लिए जागरूकता सत्र: सफाई कर्मियों के लिए विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किये गये, जिसमें स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वास्थ्य और सफाई की महत्ता पर गहन चर्चा हुई. डॉक्टर कौशलेंद्र कुमार और डॉक्टर लक्ष्मी कुमारी ने इसमें विशेष योगदान दिया.

जनजागरूकता अभियान : परियोजना प्रभावित गांवों में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जनजागरूकता लायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version