प्रतापपुर. प्रखंड के रामपुर, प्रतापपुर व बरूरा पंचायत सचिवालय में रविवार को शिविर लगाया गया. रामपुर पंचायत मुखिया महजबी परवीन, बरूरा पंचायत के मुखिया मनीष सिंह व प्रतापपुर पंचायत मुखिया पुत्र रवींद्र कुमार राबो की देखरेख में शिवार लगा. इस दौरान वंचित लोगो के आयुष्मान कार्ड बनाये गये. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत गोप ने कहा की शिविर उपायुक्त कीर्तिश्री जी के निर्देश पर लगा. यहां वंचित लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. वहीं राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया है. शिविर में समाजसेवी काशिफ रजा, स्वास्थ्य कर्मी पंकज कुमार, नीरज कुमार, अशोक कुमार, मुकेश कुमार, विश्वजीत कुमार समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें