हर्षोल्लास के साथ मना बैसाखी पर्व

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा केदली कला में रविवार को बैसाखी पर्व हर्षोल्लास से मना.

By PRAVEEN | April 13, 2025 9:40 PM
an image

हंटरगंज. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा केदली कला में रविवार को बैसाखी पर्व हर्षोल्लास से मना. बताया गया कि वैशाखी पर्व नये फसलों के तैयार होने की खुशी में मनाया जाता है, लेकिन वर्ष 1699 में बैसाखी के दिन ही पंजाब के आनंदपुर साहिब में सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज ने सिख धर्म मानने वालों के लिए खालसा पंथ का सृजन कर एक अलग पहचान प्रदान किया था. इसके तहत सिखों के लिए पंच ककार ( केश, कड़ा, कंघा, कृपाण व कछहरा) रखना अनिवार्य हो गया. इसी ऐतिहासिक महत्व को याद करते हुए प्रत्येक वर्ष 13 अप्रैल को बैसाखी सह खालसा साजना दिवस मनाया जाता है.

इटखोरी की कवयित्री की पुस्तक का चित्रकूट में विमोचन

चतरा. इटखोरी की कवयित्री डॉ सुशीला कुमारी द्वारा रचित महाकुंभ (काव्य कुंभ) का विमोचन चित्रकूट में मुख्य अतिथि स्वामी डॉ मदन गोपाल जी महाराज, वरिष्ठ साहित्यकार चंद्रशेखर वाजपेयी शेखर व रामनारायण त्रिपाठी ने किया. डॉ कुंवर वीर सिंह मार्तंड द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में डॉ सुशीला ने कहा कि यह पुस्तक सनातन संस्कृति के संरक्षण में मील का पत्थर साबित होगी. साथ ही अपनी पीढ़ी के लिए शोध में उपयोगी साबित होगी. इस अवसर पर डॉ मार्तंडेंय त्रिपाठी, डॉ कमलेश थापा, डॉ मनोरमा चंद्रा, सुषमा प्रेम पटेल, सीमा सुरेश पटेल, श्रद्धा पाठक, आचार्य सुभाष रंजन, सुरेंद्र चंद्र पटेल, प्रेम पटेल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version