हंटरगंज. प्रखंड के राज्य संपोषित प्लस उच्च विद्यालय पांडेयपुरा के विद्यार्थियों ने जैक बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. विद्यालय का रितेश कुमार 467 अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बना. नैंसी कुमारी 466 अंक लाकर दूसरा, रितेश कुमार 463 अंक के साथ तीसरा, विनीत किरण 460 अंक के साथ चौथा, विकास कुमार 455 अंक के साथ पांचवां, शिवम कुमार 454 अंक के साथ छठा, अमित कुमार 453 अंक के साथ सातवां, राजनंदनी कुमारी, प्रियांशु कुमार व दिवाकर कुमार 448 अंक के साथ आठवां, अनूप कुमार 447 अंक के साथ नौवां, प्रीति कुमारी 446 अंक के साथ विद्यालय में दसवां स्थान प्राप्त किया है. इसके अलावा अन्य छात्र-छात्राओं ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है. प्रधानाध्यापक जयंत कुमार समेत अन्य शिक्षकों ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है.
संबंधित खबर
और खबरें