इटखोरी. हजारीबाग जिला के इटखोरी मोड़ (जिहु मोड़) नेशनल हाइवे-33 के पास मां भद्रकाली मंदिर के प्रवेश पथ पर प्रवेश द्वार के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. एनटीपीसी के अधिकारियों ने हजारीबाग डीसी को 10.65 लाख रुपये का चेक सौंपा है. प्रवेश गेट के निर्माण से रांची समेत कई क्षेत्रों से भद्रकाली मंदिर आनेवाले श्रद्धालुओं को सही रास्ते की जानकारी मिल सकेगी. मालूम हो कि प्रबंधन समिति के सदस्य रतन शर्मा व सुरेंद्र सिंह बंगाली ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से अनुरोध किया था. इसके बाद उन्होंने तत्कालीन डीसी नैंनी सहाय को फोन कर इसे बनाने को कहा था. दूसरा गेट चौपारण के चतरा मोड़ के पास बनाये जाने का प्रस्ताव है. अगले वित्तीय वर्ष में उसकी स्वीकृति मिलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें