इटखोरी मोड़ के बनेगा मां भद्रकाली मंदिर का प्रवेश द्वार

नेशनल हाइवे-33 के पास मां भद्रकाली मंदिर के प्रवेश पथ पर प्रवेश द्वार के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है.

By ANUJ SINGH | July 10, 2025 8:34 PM
feature

इटखोरी. हजारीबाग जिला के इटखोरी मोड़ (जिहु मोड़) नेशनल हाइवे-33 के पास मां भद्रकाली मंदिर के प्रवेश पथ पर प्रवेश द्वार के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. एनटीपीसी के अधिकारियों ने हजारीबाग डीसी को 10.65 लाख रुपये का चेक सौंपा है. प्रवेश गेट के निर्माण से रांची समेत कई क्षेत्रों से भद्रकाली मंदिर आनेवाले श्रद्धालुओं को सही रास्ते की जानकारी मिल सकेगी. मालूम हो कि प्रबंधन समिति के सदस्य रतन शर्मा व सुरेंद्र सिंह बंगाली ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से अनुरोध किया था. इसके बाद उन्होंने तत्कालीन डीसी नैंनी सहाय को फोन कर इसे बनाने को कहा था. दूसरा गेट चौपारण के चतरा मोड़ के पास बनाये जाने का प्रस्ताव है. अगले वित्तीय वर्ष में उसकी स्वीकृति मिलेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version