टंडवा. प्रखंड के रक्सी गांव, भामाशाह चौक चट्टी गाड़ीलौंग में अखिल भारतीय तैलिक साहू समाज द्वारा दानवीर भामाशाह की जयंती पर समारोह का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत रक्सी गांव में स्थापित दानबीर भामाशाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गयी. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि हमारे पूर्वज भामाशाह ने मुगल शासकों से देश की आजादी के लिए तीन हजार स्वर्ण मुद्राएं दान में दे दिया था. दानवीर भामाशाह द्वारा दिये गये धन से ही महाराणा प्रताप ने अपने सैनिकों के संसाधन जुटाये और आगे लड़ाई लड़ी तथा जंग जीत कर मुगल शासकों को देश से खदेड़ दिया. लेकिन देश के इतिहासकारों ने दानवीर भामाशाह को इतिहास के पन्ने पर जगह नहीं दी है. वक्ताओं ने सरकार से सरकारी जयंती मनाने की मांग पर जोर दिया. इस अवसर पर दुलारचंद साहू, जीवन राम, चंद्रदेव साहू, मनोज साव, महाबीर साव, सुगन साव, राजेंद्र साव, शंकर साव, गोविंद साव, अशोक साव आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें