विभिन्न संगठनो ने भारत बंद के समर्थन में सड़क पर किया प्रदर्शन, आवागमन बाधित

ट्रेड यूनियन व मजदूर संगठनों के संयुक्त आह्वान पर चार श्रम कोड के विरोध में भारत बंद का असर जिले में दिखा.

By VIKASH NATH | July 9, 2025 5:26 PM
feature

09 सीएच 11- सड़क पर विरोध प्रदर्शन करते लोग 12- सदर थाना में हिरासत में लोग 14- बंद दुकाने व खड़ी वाहनें भारत बंद का दिखा असर चतरा. ट्रेड यूनियन व मजदूर संगठनों के संयुक्त आह्वान पर चार श्रम कोड के विरोध में भारत बंद का असर जिले में दिखा. बंद के समर्थन में विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. साथ ही रोड जाम कर दिया गया. जिससे वाहनों का परिचालन ठप रहा. सड़क जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. यात्रियों को काफी परेशानी हुई. बैंककर्मी भी बंद का समर्थन किया. बैंक बंद रहे. करोड़ों का कारोबार ठप रहा. विभिन्न संगठनों के नेता व कार्यकर्ताओं ने बुधवार की अहले सुबह केशरी चौक पर पहुंच कर प्रदर्शन किया. साथ ही सड़क जाम कर दिया. जिसका नेतृत्व भाकपा माले के सचिव मनोज कुमार प्रजापति, जनसंघर्ष मोर्चा के सचिव महेश बांडो ने किया. जाम से आवागमन पूरी तरह बाधित रहा. वहीं बाजारो में सन्नाटा पसरा रहा. सुबह 10 बजे तक अधिकतर दुकाने बंद रहीं. इस दौरान केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए नारेबाजी की गयी. केशरी चौके अलावा पोस्ट ऑफिस समेत कई जगहों पर रोड जाम किया गया. सड़क जाम की सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार दल बल के साथ केशरी चौक पहुंचे और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर थाना लाये. इसके बाद केशरी चौक में जाम हटा. सीआईटीयू के राज्य समिति सदस्य लक्ष्मीकांत शुक्ल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मजदूरों के हित में पूर्व की 51 कानून को समेट कर चार श्रम कोड में बदला जा रहा है, जिससे पूंजीपतियों को लाभ होगा और मजदूरों के अधिकार को छीना जायेगा. मनोज प्रजापति ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाया जा रहा चार श्रम कोड मजदूरों को गुलाम बनाने की तैयारी है, इसे स्वीकार नहीं किया जायेगा. कानूनों से मजदूरों की सुरक्षा, वेतन व अधिकारों में कटौती होगी. महेश बांडो ने कहा कि केंद्र सरकार ने पूर्व के श्रम कानून में बदलाव करते हुए पूंजीपतियों के हक में चार श्रम कोड लेकर आ रही है, जो पूरी भारत को औपनिवेश बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है. जिसका विरोध किया जा रहा है. भारत बंद को सफल बनाने में एक्टू, इंकलाबी नौजवान सभा, जनसंघर्ष मोर्चा, राजद, सीआईटीयू, टेंपो चालक समेत कई संगठनो ने समर्थन किया. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव शंकर कुमार, इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव आशीष कुमार, सह सचिव भुनेश्वर कुमार भोगता, राजद युवा नेता बब्लू यादव, टेंपो चालक संघ के जिलाध्यक्ष राजू कुमार दबगर, दीपक कुमार, संतोष प्रजापति, नंदलाल गंझू, चैतू गंझू, कमलेश गंझू, चांदो साव, संतोष बांडो, अनिल तिर्की, विनोद भुईयां, मादी उरांव, मुनेश लकड़ा, संजय मुंडा, अनिल यादव, संजय साव, नरेश साव, सनू भारती समेत काफी संख्या में विभिन्न संगठन के लोग शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version