बाइक पोल से टकरायी, युवक की मौत

जोरी-प्रतापपुर मुख्य पथ के निंजरा गांव में सड़क हादसा

By DEEPESH KUMAR | May 14, 2025 8:31 PM
feature

दुखद . जोरी-प्रतापपुर मुख्य पथ के निंजरा गांव में सड़क हादसा जोरी. जोरी-प्रतापपुर मुख्य पथ स्थित निंजरा गांव में बुधवार की अहले सुबह सड़क दुर्घटना में करैलीबार पंचायत के टनकु (राजा आहर) गांव निवासी 35 वर्षीय विजय यादव (पिता बोधी यादव) की मौत हो गयी. घटना उस वक्त घटी, जब वह घर से बाइक से जोरी बाजार जा रहे थे. इस दौरान एक वाहन अचानक से सामने से आ गया, जिससे उनका संतुलन बिगड़ा और बाइक एक बिजली पोल में जा टकरायी. गंभीर चोट लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर वशिष्ठ नगर पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. विजय घर का इकलौता कमाऊ सदस्य थे. वह निजी वाहन चला कर परिवार का भरण पोषण करते थे. मंगलवार की शाम जोरी बाजार निवासी मनोज केसरी की बाइक लेकर घर आये थे, बुधवार की सुबह इसी बाइक से जोरी बाजार लौट रहे थे. इस दौरान निंजरा गांव में सड़क दुर्घटना में उनकी जान चली गयी. विजय को पत्नी के अलावा तीन पुत्री व एक पुत्र है. थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से किसी तरह का आवेदन नहीं दिया गया है, आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर, सड़क दुर्घटना में विजय यादव की मौत के बाद इसकी जानकारी ग्रामीणों ने वशिष्ठ नगर पुलिस व सीओ को दी. पुलिस कुछ ही समय में घटनास्थल पर पहुंच गयी. लेकिन सीओ काफी विलंब से पहुंचे, जिस पर लोगों ने नाराजगी जतायी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version