प्राथमिक उपचार कर गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
By DEEPESH KUMAR | May 5, 2025 7:10 PM
हंटरगंज. हंटरगंज-डोभी मुख्य मार्ग स्थित सोहाद मोड़ के पास सोमवार को तेज रफ्तार बाइक चालक ने एक टोटो में जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में टोटो में सवार बिहार के शेरघाटी थाना क्षेत्र के चिलीम निवासी रामा महतो गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. घायल रामा महतो ने बताया कि 12 मई को पुत्री की शादी है, जिसे लेकर हंटरगंज थाना क्षेत्र के कोबना गांव के महेंद्र महतो के घर शादी कार्ड देने आ रहे थे. इस दौरान घटना घटी.
ठुठहाबर के समीप से बालू लदे छह ट्रैक्टर जब्त, प्राथमिकी दर्ज
गिद्धौर. प्रखंड व पुलिस प्रशासन ने बालू के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के ख्याल से सोमवार सुबह छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान बलबल के ठुठहाबर के समीप से अवैध रूप से बालू लदे छह ट्रैक्टरों को जब्त किया. साथ ही रेकी के कार्य में लगी एक बाइक को भी जब्त कर लिया. सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा व थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में अभियान चलाया गया. सभी जब्त ट्रैक्टरों के चालक व मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बता दें कि प्रखंड से होकर गुजरने वाली बलबल नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव कर ट्रैक्टरों के माध्यम से हजारीबाग भेजा जा रहा है. इस कारण सरकार को लाखों रुपये का राजस्व का नुकसान हो रहा है. छापेमारी अभियान में सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह व पुलिस के कई जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .