चौपारण. चोरदाहा जीटी रोड पर ईंट लोड ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक राजदेव सिंह (29 वर्ष) चतरा जिला के राजपुर लूटा गांव का रहनेवाला था. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक अचानक विपरीत दिशा में आ गया. उसने बाइक सवार को चपेट में ले लिया. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बरही भेज दिया. वहीं मौके का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें