भाजपा ने डॉ आंबेडकर को दिया सम्मान : सांसद

सदन में बाबा साहेब का चित्र लगाने का कार्य भाजपा ने ही किया है.

By DEEPESH KUMAR | April 24, 2025 8:43 PM
feature

: तपेज स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता, कांग्रेस पर किया प्रहार : कांग्रेस पर लगाया बाबा साहेब को अपमानित करने आरोप चतरा. डॉ भीमराव आंबेडकर को भाजपा ने हमेशा सम्मान दिया है. भारत रत्न से लेकर सदन में बाबा साहेब का चित्र लगाने का कार्य भाजपा ने ही किया है. कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया है. ये बाते सांसद कालीचरण सिंह ने गुरुवार को तपेज स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी बाबा साहेब को पचा नहीं पा रहे थे. जब बाबा साहेब चुनाव लड़ना चाह रहे थे, तो कांग्रेस ने उन्हें अपना उम्मीदवार नहीं बनाया. कांग्रेस नहीं चाहती थी कि बाबा साहेब संसद में आये. इतना ही नहीं, जब बाबा साहेब का निधन हुआ, तो कांग्रेस ने अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली में जमीन उपलब्ध नहीं करायी, जिसके कारण उनका अंतिम संस्कार मुंबई में किया गया. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के प्रयास से संसद भवन में बाबा साहेब का चित्र स्थापित किया गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद में बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा लगायी. 26 जनवरी 2016 को सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय द्वारा राजपथ पर डॉ आंबेडकर पर आधारित झांकी प्रस्तुत की गयी. सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल ने कहा कि राज्य के एक मंत्री ने संविधान से ऊपर शरीयत को बताया. ऐसे बयान देने वाले मंत्री को तत्काल बर्खास्त करने की जरूरत है. मौके पर जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता, प्रवक्ता काली यादव उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version