कान्हाचट्टी. बीके उच्च विद्यालय में मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी कैलाशपति पातर ने की. गोष्ठी में प्रखंड के 98 विद्यालयों के प्रधानाचार्य शामिल हुए. बीइइओ ने सभी शिक्षकों को इको कार्यक्रम के तहत प्रत्येक स्कूलों में प्रत्येक बच्चों को मां के नाम एक पेड़ लगाने की बात कही. साथ ही उसे वेबसाइट पर अपलोड करने की बात कही. शिक्षकों को बच्चों व शिक्षकों को समय पर उपस्थिति बनाने की बात कही. जिन छात्रों का खाता नहीं है, उसे शीघ्र खुलवाने की का निर्देश दिया गया. शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. मौके पर बीआरपी सूरज उरांव, सीआरपी शशि भूषण पांडेय, अकाउंटेंट संजय सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें