चतरा. लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन पर कांग्रेस व एनएसयूआइ की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें कांग्रेस जिला महासचिव राजीवर, एनएसयूआइ के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हर्षित चित्रांत समेत अन्य लोगों ने रक्तदान किया. इसके बाद बच्चों के बीच बिस्कुट, चॉकलेट का वितरण किया गया. झारखंड प्रदेश प्रतिनिधि जावेद पप्पू रजा, एनएसयूआइ नेता अनुज कुमार समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. इधर, जिला कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया गया. महासचिव मो इकबाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केक काट कर जन्मदिन बनाया. साथ ही एक दूसरे को खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी. महासचिव ने कहा कि वर्तमान में राहुल गांधी संविधान को बचाने के लिए लगातार कार्यक्रम कर रहे है. भाजपा के लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं. श्री गांधी दूरदर्शी नेता हैं. लोकसभा चुनाव-2024 में बेहतर प्रदर्शन कर विपक्ष के रूप में खड़े हैं. मौके पर जिला युवा जिलाध्यक्ष मोती पासवान, कार्यालय प्रभारी अजीमुद्दीन ख्वाजा, वली आलम, हर्षित चित्रांश, संतोष केशरी, मो मुबारक समेत अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें