प्रतापपुर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को बीएलओ व पर्यवेक्षकों को आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआइआर)-2026 को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर सभी बूथ स्तर पदाधिकारियों (बीएलओ) व पर्यवेक्षकों ने भाग लिया. प्रशिक्षण की अध्यक्षता सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अभिषेक पांडेय व संचालन दीपक श्रीवास्तव ने किया. प्रशिक्षक दीपक श्रीवास्तव ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करने, ।1 जनवरी 2026 की अहर्ता तिथि के अनुसार नए मतदाताओं का नाम जोड़ना, मृत व स्थानांतरित मतदाताओं का नाम हटाना, सूची में मौजूद त्रुटियों को सुधारना उनकी मुख्य जिम्मेदारी होगी. पर्यवेक्षकों को बीएलओ के कार्यों की निगरानी करने व समय पर रिपोर्ट भेजने की भूमिका के बारे में जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में फॉर्म छह, सात, आठ के उपयोग और ऑनलाइन प्रक्रिया पर भी चर्चा की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें