पत्थलगड्डा. पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के सिंघानी गांव स्थित परसोनिया नदी से मिले शव की पहचान हजारीबाग जिला केरेडारी थाना क्षेत्र के बकचुम्मा गांव निवासी उषा कुमारी (चांदो गंझू की पुत्री) के रूप में हुई है. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए उषा के प्रेमी, मरमगड़ा गांव निवासी मिथिलेश गंझू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मिथिलेश ने ही उषा की हत्या कर शव को नदी किनारे फेंक दिया था. तीन मई को शव बरामद होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा था, लेकिन गहराई से छानबीन करने पर पता चला कि युवती की हत्या की गयी है. पुलिस के अनुसार, यह हत्या प्रेम प्रसंग का परिणाम है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मिथिलेश और उषा के बीच पिछले दो सालों से प्रेम संबंध था. मिथिलेश ने उषा को हजारीबाग में किराए के मकान में रखा हुआ था और वह कभी-कभार उसके घर भी आती थी. बताया जा रहा है कि जब उषा ने मिथिलेश पर शादी का दबाव बनाना शुरू किया, तो प्रेमी ने उसे जहर देकर मार दिया. मिथिलेश को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें