हंटरगंज. प्रखंड के रामनारायण प्लस टू उरि के शिक्षकों ने रविवार को विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. शिक्षक उमेश कुमार, अजय कुमार, महादेव कुमार ने बलूरी पंचायत में लोगो को जागरूक किया. साथ ही अभिभावकों को अपने-अपने बच्चों को विद्यालय प्रतिदिन भेजने की बात कही. वहीं शिक्षा के महत्व के बारे में बताया. कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है. मुखिया प्रतिनिधि संजय सत्येंद्र सिंह ने बताया कि शिक्षकों की ओर से अच्छे कार्य किये जा रहे हैं. प्रधानाध्यापक अनूप कुमार ने बताया कि छुट्टी के दिनों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर हमेशा इस तरह के कार्यक्रम पंचायतों में चलाये जायेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें