चतरा. जिले में 10 से 25 अगस्त तक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलेगा. इसे लेकर सीएस कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. उदघाटन सिविल सर्जन डॉ जगदीश प्रसाद ने किया. प्रशिक्षण में जिले के सभी सीएचओ, सुपरवाइजर, डीडीएम व शहर के एएनएम शामिल हुए. प्रतिभागियों को फाइलेरिया की दवा खिलाने की विधि की जानकारी दी गयी. सीएस ने कहा कि साल में एक बार सभी लोगों को फाइलेरिया की दवा खाना आवश्यक है. दवा का सेवन करेंगे, तभी फाइलेरिया से सुरक्षित रह पायेंगे. उन्होंने कहा कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होनेवाला संक्रमण रोग है. इसे सामन्यत: हाथी पांव के नाम से जाना जाता है. प्रशिक्षण में उपस्थित पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कर अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया. मौके पर डीएस डॉ पंकज कुमार, डॉ आशुतोष कुमार, वीभीडी कंसल्टेंट अभिमन्यु कुमार, पिरामल फाउंडेशन के श्रवण झा समेत कई उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें