आतंकी हमले में मारे गये लोगों को श्रृद्धाजंलि देने के लिए कैंडल मार्च

पाकिस्तान के मंसूबे को भारत के लोग कभी पूरा नहीं होने देंगे.

By DEEPESH KUMAR | April 25, 2025 9:49 PM
feature

चतरा. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे के नेतृत्व में शुक्रवार को कैंडल मार्च निकाला गया. हमले में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गयी. जिलाध्यक्ष ने बताया कि पाकिस्तान की पुरानी मानसिकता है, जो देश में हिंदू मुस्लिम करके नफरत फैलाना चाहती है. पाकिस्तान के मंसूबे को भारत के लोग कभी पूरा नहीं होने देंगे. हम सब मिल कर देश में शांति और खुशहाली फिर से बहाल करेंगे. हम सभी केंद्र से मांग करते हैं कि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करें. मौके पर प्रदेश प्रतिनिधि बद्री राम, जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश पाठक, जिला महासचिव राजवीर, कार्यालय प्रभारी सैयद अजीमउद्दीन ख्वाजा, प्रदेश प्रतिनिधि गोविंद सिंह, सुभाष दास, सुबेश राम, रवि सिंह, जावेद पप्पू रज़ा, नगर अध्यक्ष संतोष केसरी, नगर उपाध्यक्ष मो मुबारक, अनिक कुमार, मुन्ना यादव ,चिंटू कुमार, राजन कुमार, अरविंद कुमार, अनुज कुमार, सूरज राणावत , विकास कुमार, अंकित कुमार, मनोज हलवाई, सतेंद्र दास के साथ अन्य लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version