फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र बनाने के मामले में तीन पर केस दर्ज

तीन पंचायतों में 15 हजार 838 फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र बनाये गये हैं

By DEEPESH KUMAR | May 8, 2025 7:37 PM
an image

: तीन पंचायतों में 15 हजार 838 फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र बनाये गये हैं प्रतापपुर. फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र बनाने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें बभने व जोगियारा पंचायत सचिव अक्षयवट चौबे, रामपुर पंचायत सचिव जयनंदन सिंह व निजी कंप्यूटर ऑपरेटर अमित कुमार सिन्हा शामिल हैं. बीडीओ अभिषेक पांडेय के आवेदन पर मामला हुआ है. आवेदन में कहा है कि पंचायत सचिव व कंप्यूटर ऑपरेटर की मिलीभगत से अवैध तरीके से फर्जी प्रमाण पत्र बनाये गये थे. फर्जी प्रमाण-पत्र बनाये जाने का मामले सामने आने के बाद उपायुक्त ने एसडीओ जहुर आलम से मामले की जांच करायी. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी. थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने कहा कि बीडीओ के आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है. मामला दर्ज होने के बाद दोनों पंचायत सचिव गुरुवार को अपने काम पर नहीं आये, वे क्षेत्र से फरार हैं. पंचायत का कार्य प्रभावित नहीं हो, इसे लेकर बीडीओ ने बभने, जोगियारा व रामपुर पंचायत में नये पंचायत सचिव का कार्यभार संभालने के लिए पत्र निर्गत किया है. मालूम हो कि प्रखंड की तीन पंचायतों में 15 हजार 838 फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र बनाये गये हैं, जिसमें बभने पंचायत में 4431, जोगियारा में 5047 व रामपुर पंचायत में 6357 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाये गये हैं. जन्म प्रमाण-पत्र झारखंड के जामताड़ा, देवघर, धनबाद, खूंटी, साहेबगंज, गिरिडीह समेत अन्य जिलों के अलावा दूसरे राज्य राजस्थान के कोटा व यूपी के लोगों का बनाया गया है. मामले की गहनता से हो रही है जांच : डीसी उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र मामले की गहनता से जांच की जा रही है. पंचायत सेवकों ने प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर को अपना यूजर व पासवार्ड देकर गलत तरीके से जन्म प्रमाण पत्र बनाया है. दो पंचायत सचिव व एक कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. साथ ही बीडीओ को शो-कॉज किया गया है. इसमें संलिप्त अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version