CBI ने चतरा की आम्रपाली कोल परियोजना के ओवरसियर रामभजु व बिचौलिए को 25 हजार घूस लेते किया अरेस्ट
सीबीआई की टीम ने चतरा की टंडवा आम्रपाली कोल परियोजना के सिविल विभाग में कार्यरत ओवरसियर रामभजु व बिचौलिया अशोक राम को 25 हजार घूस लेते गिरफ्तार कर लिया.
By Guru Swarup Mishra | March 19, 2024 8:32 PM
चतरा: सीबीआई की टीम ने चतरा से रिश्वत लेते दो लोगों को दबोचा है. इनसे पूछताछ की जा रही है. झारखंड के चतरा जिले की टंडवा आम्रपाली कोल परियोजना में सीबीआई की रांची टीम ने मंगलवार को भ्रष्ट अधिकारियों पर शिकंजा कसा. इसी क्रम में आम्रपाली परियोजना कार्यालय में कार्यरत सिविल विभाग के ओवरसियर रामभजु व बिचौलिया अशोक राम को 25 हजार घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. गेट हाउस का बिल पास करने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी. शिकायत के बाद मामले की जांच की गयी. जांच में मामला सही पाए जाने पर सीबीआई की टीम ने कार्रवाई की.
सीबीआई टीम की जारी है पूछताछ रांची सीबीआई की टीम ने मंगलवार को चतरा से दो लोगों को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. इनमें टंडवा आम्रपाली कोल परियोजना के ओवरसियर रामभजु व बिचौलिए अशोक राम को 25 हजार रिश्वत लेते दबोच लिया. इनकी गिरफ्तारी के बाद वहां हड़कंप मच गया. सीबीआई टीम की अभी भी परियोजना कार्यालय में पूछताछ जारी है. सीबीआई की टीम अभी भी आम्रपाली में कई जगहों पर जानकारी जुटा रही है. कार्रवाई के बाद आम्रपाली कोयलांचल में हड़कंप मच गया है. गिरफ्तारी के बाद दफ्तरों में सन्नाटा पसर गया था. सभी अधिकारी दफ्तर छोड़कर फरार हो गए थे.
गेट हाउस का बिल पास करने के एवज में मांग रहे थे घूस
बताया जा रहा है कि गेट हाउस का बिल पास करने के एवज में आरोपियों की ओर से रिश्वत की मांग की जा रही थी. पैसे नहीं देने पर बिल पास नहीं किया जा रहा था. आखिरकार थक हारकर पीड़ित ने इसकी शिकायत सीबीआई में की. शिकायत मिलने के बाद सीबीआई के अधिकारियों ने इस मामले की जांच की. जांच में मामला सही पाए जाने पर सीबीआई की टीम ने कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.
यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .