कांग्रेस ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि मनायी.

महान नेता को बच्चे चाचा नेहरू के नाम से जानते हैं.

By DINBANDHU THAKUR | May 27, 2025 5:17 PM
an image

चतरा. जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे की अध्यक्षता में पंडित जवाहरलाल नेहरू की 61वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यकर्ताओं ने पंडित जी के चित्र पर बारी-बारी से श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. श्री दुबे ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म 1889 को इलाहाबाद के एक धनाढ्य परिवार में हुआ था. भारत रत्न से विभूषित पंडित नेहरू आधुनिक भारतीय राष्ट्रीय राज्य एक संप्रभु समाजवादी धर्मनिरपेक्ष गणतंत्र के वास्तुकार माने जाते हैं. कश्मीरी पंडित मूल की वजह से पंडित नेहरू कहे जाने लगे. महान नेता को बच्चे चाचा नेहरू के नाम से जानते हैं. मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव आभा ओझा, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पाठक, जिला महासचिव राजवीर, जिला सचिव कमलेश प्रजापति, नगर अध्यक्ष संतोष केसरी, कार्यालय प्रभारी सैयद अजीमउद्दीन ख्वाजा, एनएसयूआई के हर्षित चित्रांश, गुड्डू आलम, तुलेश्वर भारती, सत्येंद्र दास, बीरांची प्रसाद सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version