Chatra Vidhan Sabha Result 2024: चतरा से जनार्दन पासवान ने झारखंड में लोजपा का खोला खाता, राजद की रश्मि प्रकाश को दी शिकस्त
Chatra Chunav Result 2024: चतरा विधानसभा सीट पर राजद अपनी सीट नहीं बचा पाया. इस सीट से जर्नादन पासवान ने जीत दर्जकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (लोजपा) का झारखंड में खाता खोल दिया है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद की रश्मि प्रकाश को शिकस्त दी.
By Sameer Oraon | November 23, 2024 3:22 PM
Chatra Assembly Election Result 2024: चतरा विधानसभा सीट पर राजद अपनी सीट नहीं बचा पाया. इस सीट से जर्नादन पासवान ने जीत दर्जकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (लोजपा) का झारखंड में खाता खोल दिया है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद की रश्मि प्रकाश को शिकस्त दी. उन्होंने रश्मि प्रकाश को करीब 18401 मतों से पराजित किया. जनार्दन पासवान को कुल 109019 वोट मिले, जबकि रश्मि प्रकाश को 90618 मतों से ही संतोष करना पड़ा. इस सीट से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेपी) के प्रत्याशी अशोक भारती तीसरे स्थान पर रहे. उन्हें कुल 16776 वोट मिले.
चतरा सीट पर मुस्लिम और यादव वोटरों की जनसंख्या भी प्रभावी
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर एससी वोटरों की संख्या 35.87 फीसदी है. हालांकि, यहां पर मुस्लिम और यादव मतदाताओं की जनसंख्या भी बेहद प्रभावी है. साल 2011 के जनगणना के अनुसार यहां पर मुस्लिम वोटर्स 15.01 फीसदी तो वहीं यादव वोटर्स की जनसंख्या 15.8 फीसदी है. वहीं एसटी मतदाता 1.71 फीसदी है. इसके अलावे सिंह टाइटल वाले 7.5 फीसदी है.
क्या रहा था साल 2019 के चुनाव परिणाम
साल 2019 के विधानसभा चुनाव में राजद के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए सत्यानंद भोक्ता ने बीजेपी के जनार्दन पासवन को 24 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया. इस बार जनार्दन पासवन लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. तीसरे स्थान पर जदयू के केदार भुईयां थे. साल 2014 में इस सीट से जयप्रकाश सिंह भोक्ता बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते थे. सत्यानंद भोक्ता उस वक्त जेवीएम के प्रत्याशी थे. बता दें कि सत्यानंद भोक्ता साल 2005 में बीजेपी से ही विधायक थे.
यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .