वर्दी की आड़ में गुंडागर्दी! पुलिस जवान ने बीच सड़क पर मजदूर को बेरहमी से पीटा, Video हुआ वायरल
Chatra News: पुलिस वाले समाज के लिए रक्षक होते हैं, लेकिन कई बार वही रक्षक भक्षक बन जाते हैं. कुछ ऐसा ही मामला चतरा जिले के गंदौरी मंदिर स्थित पवन होटल के पास घटित हुई है. यहां कल शनिवार की शाम पुलिस की वर्दी में एक जवान ने एक मजदूर को खुलेआम बेरहमी से पीटा.
By Dipali Kumari | June 29, 2025 11:23 AM
Chatra News | चतरा , मो तसलीम: पुलिस की वर्दी पहनने का मतलब आम जनता की सुरक्षा व मदद करना होता है. लेकिन इन दिनों कई पुलिस वाले इस वर्दी को दबंगई दिखाने का लाइसेंस मान लेते हैं. पुलिस वाले समाज के लिए रक्षक होते हैं, लेकिन कई बार वही रक्षक भक्षक बन जाते हैं. कुछ ऐसा ही मामला चतरा जिले के गंदौरी मंदिर स्थित पवन होटल के पास घटित हुई है. यहां कल शनिवार की शाम सिविल ड्रेस में एक जवान ने एक मजदूर को खुलेआम बेरहमी से पीटा.
क्या है पूरा मामला?
इस मामले में प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार सिविल ड्रेस में मौजूद एक पुलिस जवान ने मामूली कहासुनी के बाद मजदूर को बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा. दोनों जवान बुलेट से पवन होटल पहुंचे थे. यहां एक मजदूर ने उनकी बुलेट के पीछे अपनी बाइक लगा दी. जवानों ने मजदूर को बाइक हटाने के लिए कहा. मजदूर ने बाइक हटाने में देरी कर दी. इसी बीच जवान ने पुलिसिया रॉब दिखाते हुई मजदूर को पीटना शुरू कर दिया.
मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. मजदूर की पिटाई करने वाला जवान सदर थाना के पुलिस जवान मनीष कुमार हैं. घटना के वक्त उनके साथ एक अन्य जवान अंकित कुमार भी मौजूद थे. वीडियो में लाल रंग के शर्ट में जवान मनीष और व्हाइट रंग के शर्ट में अंकित है. सूत्रों के अनुसार जवान नशे की हालत में थे. लोग पुलिस पदाधिकारी से जवानों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .