Chatra News: 286 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, सप्लायर फरार

Chatra News : जिले के गिद्धौर पुलिस ने 285 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से ब्राउन शुगर के अलावा एक इलेक्ट्रॉनिक मापतौल मशीन और 5 मोबाइल बरामद किये गये हैं. हालांकि सप्लायर मौके से फरार हो गया. फरार सप्लायर जिले का एक बड़ा पैडलर है.

By Dipali Kumari | June 29, 2025 2:41 PM
an image

Chatra News | चतरा, मो तसलीम: चतरा जिले के गिद्धौर पुलिस ने 285 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में थाना क्षेत्र के गिद्धौर गांव निवासी राजेश कुमार साव के पुत्र अभिमन्यु कुमार साव और प्रतापपुर थाना क्षेत्र के नौकाडीह गांव निवासी सुनील साव के पुत्र नितेश कुमार उर्फ त्रिवेणी शामिल हैं. तस्करों के पास से ब्राउन शुगर के अलावा एक इलेक्ट्रॉनिक मापतौल मशीन और 5 मोबाइल बरामद किये गये हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने आज रविवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया, सूचना मिली थी कि गिद्धौर फुटबॉल मैदान के पास तीन लोग ब्राउन शुगर व अफीम की खरीद-बिक्री करने वाले हैं. सूचना के आधार पर सिमरिया एसडीपीओ शुभम कुमार खंडेलवाल के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मैदान में छापामारी की. इस दौरान 286 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. हालांकि सप्लायर मौके से फरार हो गया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

जिले का बड़ा पैडलर है फरार सप्लायर

फरार सप्लायर जिले का एक बड़ा पैडलर है. उसी के द्वारा गिरफ्तार तस्करों को ब्राउन शुगर चौपारण पहुंचाने के लिए दिया गया था. गिरफ्तार दोनों तस्करों का आपराधिक इतिहास रहा हैं. दोनों पूर्व में जेल जा चुके हैं. इस संबंध में गिद्धौर थाना कांड संख्या 47/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया. फरार सप्लायर की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. छापामारी टीम में सिमरिया एसडीपीओ के अलावा गिद्धौर थाना प्रभारी कुमार गौतम, पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार पांडेय, सुनील कुमार सिंह व कई जवान शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

खबर का असर: चतरा में सड़क पर गुंडागर्दी करने वाला पुलिस जवान सस्पेंड, जानिए मामला

Jharkhand: स्कूल में आयी बाढ़! पानी के बीच फंसे 162 बच्चे, जान बचाने के लिए छत पर चढ़े

Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला में देवघर आने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, 11 जुलाई से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version