तस्करों से 43 किलो अफीम जब्त
पुलिस ने 2 करोड़ 30 लाख की अफीम व डोडा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में कुंदा थाना क्षेत्र के टिटही बड़गांव निवासी ब्रह्मदेव गंझू, विरेंद्र गंझू, हरिद्वार कुमार, लावालौंग थाना क्षेत्र के पसागम गांव निवासी चंद्रदेव गंझू शामिल हैं. लावालौंग थाना क्षेत्र के होसीर गांव का रूपन गंझू फरार हो गया. तस्करों के पास से 43 किलो अफीम व 103.710 किलो डोडा जब्त किया गया.
घरों में छिपाकर रखा गया था नशे का सामान
चतरा एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुंदा थाना क्षेत्र के टिटही बड़गांव व लावालौंग थाना क्षेत्र के होसिर व पसागम गांव में कुछ लोगों द्वारा अफीम बिक्री करने के लिए अपने घरों में छुपाकर रखा गया है. सूचना के आलोक में सिमरिया एसडीपीओ अजय कुमार केसरी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तस्करों के घरों में छापामारी अभियान चलाकर अफीम व डोडा जब्त किया. फरार रूपन गंझू व अन्य तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.
चतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ढाई करोड़ की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
तस्करों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान
चतरा के एसपी ने कहा कि तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा. मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. छापेमारी टीम में सिमरिया एसडीपीओ के अलावा कुंदा थाना प्रभारी नितेश कुमार प्रसाद, लावालौंग थाना प्रभारी रूपेश कुमार व कई जिला बल के जवान शामिल थे.