झारखंड में नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई, चतरा से 2 करोड़ 30 लाख की अफीम व डोडा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

झारखंड में नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. इस क्रम में चतरा से 2 करोड़ 30 लाख की अफीम व डोडा के साथ चार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी विकास कुमार पांडेय ने कहा कि तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी

By Guru Swarup Mishra | April 2, 2024 8:41 PM
an image

चतरा, तसलीम: झारखंड की चतरा पुलिस को नशे के सौदागरों के खिलाफ मंगलवार को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 2.30 करोड़ की अफीम व डोडा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक तस्कर भागने में सफल रहा. यह जानकारी एसपी विकास कुमार पांडेय ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने कहा कि फरार तस्कर रूपन गंझू व अन्य तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.

तस्करों से 43 किलो अफीम जब्त
पुलिस ने 2 करोड़ 30 लाख की अफीम व डोडा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में कुंदा थाना क्षेत्र के टिटही बड़गांव निवासी ब्रह्मदेव गंझू, विरेंद्र गंझू, हरिद्वार कुमार, लावालौंग थाना क्षेत्र के पसागम गांव निवासी चंद्रदेव गंझू शामिल हैं. लावालौंग थाना क्षेत्र के होसीर गांव का रूपन गंझू फरार हो गया. तस्करों के पास से 43 किलो अफीम व 103.710 किलो डोडा जब्त किया गया.

घरों में छिपाकर रखा गया था नशे का सामान
चतरा एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुंदा थाना क्षेत्र के टिटही बड़गांव व लावालौंग थाना क्षेत्र के होसिर व पसागम गांव में कुछ लोगों द्वारा अफीम बिक्री करने के लिए अपने घरों में छुपाकर रखा गया है. सूचना के आलोक में सिमरिया एसडीपीओ अजय कुमार केसरी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तस्करों के घरों में छापामारी अभियान चलाकर अफीम व डोडा जब्त किया. फरार रूपन गंझू व अन्य तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.

चतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ढाई करोड़ की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

तस्करों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान
चतरा के एसपी ने कहा कि तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा. मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. छापेमारी टीम में सिमरिया एसडीपीओ के अलावा कुंदा थाना प्रभारी नितेश कुमार प्रसाद, लावालौंग थाना प्रभारी रूपेश कुमार व कई जिला बल के जवान शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version