चतरा में गरीबों के निवाले पर डाला जा रहा डाका, कार्डधारियों को आधा से कम मिल रहा है अनाज

कई डीलरों ने सितंबर माह के अनाज का गबन कर लिया. जबकि जिला प्रशासन व विभाग द्वारा लाभुकों को निर्धारित मात्रा में अनाज देने का निर्देश दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2023 1:12 PM
an image

चतरा में राशन कार्ड धारियों को कम अनाज दिया जा रहा है. अनाज में कटौती की जा रही है. झारखंड सरकार खाद्य सार्वजनिक एवं उपभोक्ता विभाग द्वारा प्रति माह अंत्योदय कार्ड में 35 किलो व पीएच राशन कार्ड में प्रति यूनिट पांच किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता है. लेकिन अगस्त व सितंबर माह के अनाज वितरण में काफी कटौती की जा रही है. अंत्योदय कार्डधारियों को 35 की जगह 15 से 17 किलो अनाज दिया जा रहा है, वहीं पीएच कार्ड धारियों को प्रति यूनिट पांच किलो की जगह दो से ढाई किलो अनाज दिया जा रहा है.

अनाज में कटौती होने पर कार्डधारियों में नाराजगी है. कम अनाज मिलने का विरोध किया जा रहा है. कार्डधारी पीडीएस दुकान, पंचायत सचिवालय, प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय का घेराव कर पूरा अनाज दिलाने की मांग कर रहे हैं. वहीं कई कार्डधारी समाहरणालय पहुंच कर उपायुक्त व जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर कम अनाज मिलने की शिकायत कर रहे हैं. कई डीलरों ने सितंबर माह के अनाज का गबन कर लिया. जबकि जिला प्रशासन व विभाग द्वारा लाभुकों को निर्धारित मात्रा में अनाज देने का निर्देश दिया गया है.

इसके बाद भी डीलर आवंटन कम आने की बात कह कर आधा से कम अनाज वितरण कर रहे हैं. इस तरह गरीबों के निवाले पर डाका डाला जा रहा है. दो साल से पर्याप्त बारिश नहीं होने से सुखाड़ की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में राशन की कटौती होने से लोगों में मायूसी है. लोग निर्धारित राशन देने की मांग कर रहे हैं. इनका मानना है कि समृद्ध लोगों के लिए भले ही प्रति व्यक्ति पांच किलो चावल कोई मायने नहीं रखता, लेकिन गरीबों का पेट भरने में यही अनाज अहम है.

जिले में हैं एक लाख 90 हजार 171 कार्ड :

जिले में एक लाख 90 हजार 171 कार्ड है, जिसमें अंत्योदय कार्ड 38 हजार 468 व पीएच कार्ड की संख्या एक लाख 51 हजार 703 है. पीएच कार्ड में यूनिट की संख्या सात लाख 33 हजार 246 है. चतरा सदर प्रखंड में पीएच 17186, अंत्योदय 3394, चतरा नगर परिषद में पीएच 7076, अंत्योदय 1130, गिद्धौर में पीएच 6442, अंत्योदय 1398, इटखोरी में पीएच 10873, अंत्योदय 2031,

कान्हाचट्टी में पीएच 10132, अंत्योदय 1759, कुंदा में पीएच 4116, अंत्योदय 1795, लावालौंग में पीएच 7382, अंत्योदय 3444, मयूरहंड में पीएच 8806, अंत्योदय 1587, पत्थलगड्डा में पीएच 4189, अंत्योदय 1481, प्रतापपुर में पीएच 16149, अंत्योदय 5160, हंटरगंज में पीएच 28059, अंत्योदय 6331, सिमरिया में पीएच 16174, अंत्योदय 4880, टंडवा में पीएच 15119 व अंत्योदय कार्ड 4070 है.

क्या कहते हैं लोग

पत्थलगड्डा प्रखंड के बाजोबार के मो सेराज ने कहा कि सितंबर माह का अनाज आधा से कम दिया जा रहा है, जबकि पर्ची पूरा अनाज का निकाला जा रहा है. नावाडीह के रामा दांगी ने कहा कि पांच किलो की जगह दो किलो अनाज दिया जा रहा है. लावालौंग प्रखंड कोलकोले गांव की कुंती देवी ने बताया कि अगस्त माह का आधा अनाज दिया गया. सितंबर माह का अनाज अभी तक नहीं मिला है. मंजीत देवी ने कहा कि सितंबर माह का अनाज डीलर द्वारा बेच दिया गया है. हंटरगंज के मो जकी अहमद, आसिफ आलम ने कहा कि निर्धारित मात्रा से कम अनाज दिया जा रहा है. इस बार बाहर से अनाज खरीदना पड़ेगा, जिसकी चिंता सता रही है.

दोषी डीलरों पर होगी कार्रवाई : डीएसओ

जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी ने कहा कि लाभुकों को पूरा अनाज वितरण करने का निर्देश सभी डीलरों को दिया गया है. इस माह डीलरों को आवंटन कम मिला है, लेकिन पूर्व के चार माह (सितंबर से दिसंबर 2022) का अवशेष अनाज मिला कर लाभुकों को पूरा अनाज देने को कहा गया है. सभी प्रभारी एमओ को पूरा अनाज वितरण कराना सुनिश्चित कराने को कहा है. जहां-जहां कम अनाज वितरण करने की शिकायत मिल रही है, वहां के दुकान को निलंबित किया है. उन्होंने लाभुकों से अपने-अपने डीलरों से पूरा अनाज लेने की अपील की. कम अनाज देने वाले डीलरों पर कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version