Chatra Vidhan Sabha: चतरा विधानसभा सीट पर राजद-भाजपा में होता है मुकाबला, 2 बार जीते सत्यानंद भोक्ता
Chatra Vidhan Sabha: चतरा (एससी) विधानसभा सीट पर सत्यानंद भोक्ता 2 बार चुनाव जीत चुके हैं. एक बार भाजपा के टिकट पर, तो दूसरी बार राजद के टिकट पर चुनाव लड़े.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2024 2:11 PM
Chatra Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election 2024| अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित चतरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र झारखंड राज्य की 81 विधानसभा सीटों में एक है. चतरा जिले में स्थित यह विधानसभा सीट चतरा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले 5 विधानसभा क्षेत्रों में एक है. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, चतरा (एससी) विधानसभा सीट पर अनुसूचित जाति (एससी) के मतदाताओं की संख्या लगभग 133,592 यानी 35.87 प्रतिशत है. अनुसूचित जनजाति (एसटी) मतदाताओं की संख्या लगभग 6,369 लगभग 1.71 प्रतिशत है. इस क्षेत्र में 56,237 (15.1 प्रतिशत) मुस्लिम मतदाता भी हैं.
2019 में राजद और बीजेपी में हुआ मुकाबला, सत्यानंद भोक्ता जीते
वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में चतरा (एससी) विधानसभा सीट से कुल 10 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सत्यानंद भोक्ता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जनार्दन पासवान को पराजित किया. सत्यानंद भोक्ता को 101710 (46.41 प्रतिशत) वोट मिले थे. वहीं, भाजपा के जनार्दन पासवान को 77655 (35.44 प्रतिशत) वोट मिले थे. कुल मतदाताओं की संख्या 372980 थी, जिसमें 219137 यानी 58.75 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
2014 में भाजपा के जय प्रकाश भोगता जीते
चतरा विधानसभा सीट पर वर्ष 2014 में भाजपा के जय प्रकाश सिंह भोगता ने जेवीएम के सत्यानंद भोक्ता को पराजित किया. जय प्रकाश सिंह भोगता को 69745 (38.34 प्रतिशत) वोट मिले थे. झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के सत्यानंद भोक्ता को 49169 (27.03 प्रतिशत) वोट मिले थे. इस चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या 339245 थी. इसमें से 181904 (53.62 प्रतिशत) मतदाताओं ने वोट डाले थे.
2009 में राजद के जनार्दन पासवान ने भाजपा के सूबेदार को हराया
चतरा विधानसभा सीट पर वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में कुल 266597 मतदाता थे. इसमें 132264 यानी 49.61 प्रतिशत ने मतदान किया था. इस निर्वाचन क्षेत्र से राजद (RJD) के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले जनार्दन पासवान का मुकाबला भाजपा से सूबेदार पासवान से हुआ. राजद के जनार्दन पासवान ने 67441 (50.99 प्रतिशत) वोट पाकर जीत हासिल की. सूबेदार पासवान को 28886 (21.84 प्रतिशत) वोट मिले थे.
2005 में भाजपा के टिकट पर जीते सत्यानंद भोक्ता
चतरा (एससी) निर्वाचन क्षेत्र से वर्ष 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सत्यानंद भोक्ता ने जीत दर्ज की थी. उनके खिलाफ राजद के टिकट पर जनार्दन पासवान मैदान में उतरे थे. वह दूसरे नंबर पर रहे. इस विधानसभा चुनाव में चतरा (एससी) विधानसभा सीट पर कुल 127685 लोगों ने मतदान किया था. इसमें भाजपा के सत्यानंद भोक्ता के हिस्से 50332 वोट आए थे, जबकि राजद के जनार्दन पासवान को 45650 वोट मिले थे. इस बार चतरा (एससी) विधानसभा सीट से कुल 12 लोगों ने किस्मत आजमाई थी.
यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .