सिमरिया. प्रखंड के लोबगा गांव में गुरुवार को बारिश से मुर्गी शेड ध्वस्त हो गया. शेड गांव के आदित्य गंझू का था. शेड के ध्वस्त होने से आदित्य को चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आदित्य ने बताया कि शेड में रखा बैटरी, इन्वर्टर, लाइट, दाना, बाल्टी आदि दबकर बर्बाद हो गये. शेड के ध्वस्त होने से घर परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है. आदित्य ने अंचल कार्यालय से आपदा राहत के तहत मुआवजा की गुहार लगायी है.
संबंधित खबर
और खबरें