भय के साये में बच्चे पढ़ने को विवश

प्रखंड के प्लस टू उवि तुलबुल में छह माह पूर्व मरम्मत करायी गयी भवन की छत से प्लास्टर टूटकर गिरने लगा है.

By ANUJ SINGH | August 1, 2025 8:26 PM
an image

कान्हाचट्टी. प्रखंड के प्लस टू उवि तुलबुल में छह माह पूर्व मरम्मत करायी गयी भवन की छत से प्लास्टर टूटकर गिरने लगा है. इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. विद्यालय के प्रवेशद्वार, बरामदा, आइसीटी लैब, स्मार्ट क्लास का प्लास्टर झड़ने से बच्चे सहमे रहते हैं. डर के साये में बच्चे बैठकर पढ़ाई करते है. ज्ञात हो कि छह माह पूर्व ही भवन प्रमंडल विभाग की ओर से भवन की मरम्मत करायी गयी थी. संवेदक हजारीबाग के संजय सिंह थे. ग्रामीणों के अनुसार मरम्मत कार्य के दौरान अनियमितता बरती गयी. इस कारण बारिश शुरू होते ही प्लास्टर का झड़ना शुरू हो गया है. साथ ही पानी का रिसाव हो रहा है. स्कूल की चहारदीवारी में कंटीले तार, स्कूल तक अप्रोच पथ, शोकपीट बनाना था, लेकिन निर्माण नहीं हुआ. स्ट्रीट लाइट लगानी थी, लेकिन सिर्फ पोल गाड़कर छोड़ दिया गया. चहारदीवारी में कंटीले तार नहीं लगाये जाने से शाम ढलते ही विद्यालय असामाजिक तत्वों का अड्डा बन जाता है. यहां कक्षा एक से 12वीं तक की पढ़ाई होती है. स्कूल में बच्चों की संख्या करीब एक हजार है. विद्यालय के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने उपायुक्त कीर्तिश्री जी से मामले की जांच कर संवेदक पर कार्रवाई की मांग की. वर्जन::: छत से प्लास्टर टूटकर गिरने की जानकारी विभाग के वरीय पदाधिकारियों को दी गयी है. प्लास्टर गिरने से हमेशा बच्चों में अनहोनी का डर बना रहता है्. स्कूल के भवन से प्लास्टर झड़ने से बच्चों में खतरा बना रहता है. राजेश कुमार, प्रधानाध्यापक

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version