मां की हत्या से भयभीत हैं बच्चे, मामा के घर ली शरण

डायन बिसाही के शक में कुंती देवी की हत्या कर दी गयी थी

By DEEPESH KUMAR | May 5, 2025 7:16 PM
an image

: डायन बिसाही के शक में कुंती देवी की हत्या कर दी गयी थी कुंदा. थाना क्षेत्र के चिलोई गांव स्थित बरवाटोला की कुंती देवी की हत्या के बाद उनके बच्चे डरे व सहमे हैं. डर के मारे बच्चे अपने मामा के घर चले गये हैं. घर में ताला लटक रहा है. मृतका के पति नारायण गंझू की मौत दो साल पूर्व गंभीर बीमारी से हो गयी थी. इसके बाद बच्चों का भरण पोषण मां कर रही थी. मां की हत्या के बाद तीनों बच्चे जसमतिया कुमारी, राजमतिया व सुशील कुमार अनाथ हो गये. बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. मां की याद आते ही दहाड़ मार कर रोने लगते हैं. घटना के बाद घर में रहने को तैयार नहीं हैं. उन्हें भय है कि मां की तरह हम सभी की भी हत्या न कर दें. बच्चों ने बताया कि चाची व चचेरा भाई ने संपत्ति को हड़पने के लिए मां की हत्या कर दी. मालूम हो कि दो मई को भूमि विवाद में डायन बता कर कुंती देवी को उसकी गोतनी व पुत्र ने मिल कर सुनियोजित तरीके से हत्या कर दी थी. मृतका के भाई तिलैया गांव निवासी जगदीश गंझू ने थाना में आवेदन देकर बहन की गोतनी शांति देवी व उसके पुत्र परमेश्वर गंझू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. घटना के बाद सीओ दीपक कुमार मिश्रा ने सोमवार को मृतका के बच्चों को 50 किलो चावल, नकद राशि उपलब्ध करायी. हत्या के मुख्य आरोपी समेत परिवार के लोग घर में ताला लगा कर गांव छोड़ कर फरार हो गये हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version