टंडवा. वाणिज्य कर विभाग झारखंड सरकार के हजारीबाग प्रमंडल अन्वेषण ब्यूरो द्वारा शुक्रवार को टंडवा के राज ट्रेडर्स थोक व्यापारी प्रतिष्ठान में छापामारी की गयी. अन्वेषण ब्यूरो के असिस्टेंट कमिश्नर बिनोद कुमार मिंज के नेतृत्व में वाणिज्य कर विभाग हजारीबाग अंचल के अधिकारियों ने घंटों राज ट्रेडर्स के स्टॉक, सेल्स व बिल बुक से संबंधित अभिलेखों की जांच की. असिस्टेंट कमिश्नर श्री मिंज ने इसे रूटीन वर्क बताया. बहरहाल वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों के आने की सूचना फैलते ही टंडवा के प्रमुख प्रतिष्ठानों के संचालकों ने दुकान बंद कर दी.
संबंधित खबर
और खबरें