16 सीएच 10- सड़क पर जलजमाव. हंटरगंज. प्रखंड में लगातार दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है. पूरा प्रखंड जलमग्न हो गया है. नदी, तालाब, छोटे-छोटे पोखरा सभी भर गये है. दर्जनों घरों में पानी घुसा हुआ है. जिससे ग्रामीणों को काफी नुकसान हो रहा है. नदी में बाढ़ आ जाने के कारण कई गांव का आवागमन मुख्यालय से कट गया है. लंगूरवा नदी में बाढ़ आ गया, जिसमें कुब्बा गांव के प्रमोद महतो के घर में घुस गया. पूरा परिवार रात में सोये हुए थे. अचानक घरों में पानी घुस जाने से पूरा परिवार जैसे तैसे भाग कर अपनी जान बचायी. वही घर में रखे हुए पलंग, अलमारी, एक बाइक, राशन का सामान कागजात, कपड़ा सब बह गया है. जिससे भारी नुकसान हो गया है. घर में बहे हुए सामानों की खोजबीन की जा रही है. पूरा परिवार गांव के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुब्बा में ठहरे हुए हैं. वही बाढ़ आ जाने के कारण व सड़क पर पानी भरे रहने के कारण कुब्बा, एकतारा, पंडरी, खुठेहरा, सुगी के अलावा कई गांव टापू हो गये है. सड़क पर पानी भर जाने के कारण इस गांव के ग्रामीण मुख्यालय नहीं आ पा रहे हैं. वही नावाडीह गांव के मो अजीम अंसारी के गोदाम में पानी भर जाने से उसमें रखे हुए दर्जनों पैकेट सरफ व दर्जनों पेटी बिस्किट पूरी तरह से खराब हो गया. लगातार बारिश से कई घर गिर गये हैं. कई घरों में पानी घुसा हुआ है. जिससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें