इटखोरी. प्रखंड में लगातार हो रही बारिश से अब किसानों की चिंता बढ़ गयी है. खेतों में पानी भर जाने से किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं. किसानों के अनुसार मक्का, घंघरा, अरहर की खेती का समय बीतता जा रहा है. उक्त फसल को लेकर किसानों ने उम्मीद छोड़ दी है. धान की खेती को लेकर भी उनकी चिंता बरकरार है. अब तक किसान बिचड़ा नहीं लगा पाये हैं. किसान मनोज सिंह ने कहा कि खेतों में बिचड़ा का बीज सड़ जा रहा है, पानी भरे होने के कारण परेशानी हो रही है. बारिश से खेती करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार बारिश से खेती प्रभावित हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें