रामनवमी जुलूस में तलवार से गर्दन पर किया वार, प्राथमिकी दर्ज

Crime News Chatra: झारखंड के चतरा जिले में रामनवमी जुलूस के दौरान तलवार से गर्दन पर वार करने का मामला एक व्यक्ति के खिलाफ दर्ज किया गया है. घायल व्यक्ति के परिजनों ने थाना प्रभारी से अपील की है कि दोषी व्यक्ति के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाये. वहीं, आरोपी ने कहा है कि नाचने के दौरान गलती से गर्दन पर तलवार लग गयी.

By Mithilesh Jha | April 7, 2025 11:57 AM
an image

Crime News| चतरा, मो तसलीम : झारखंड में रामनवमी उत्सव के दौरान चतरा जिले में एक युवक पर तलवार से वार किया गया. इसमें युवक घायल हो गया. इस मामले में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना शनिवार रात को हुई, जब जुलूस में एक युवक ने तलवार से चुड़ीहार मुहल्ला निवासी अविनाश कुमार (पिता दिलीप चौधरी) की गर्दन पर वार कर दिया. घायल युवक का सदर अस्पताल में इलाज किया गया.

डीएम यादव पर जानलेवा हमला करने का आरोप

इस संबंध में अविनाश ने सदर थाना में अभिमन्यु यादव उर्फ डीएम यादव पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. अविनाश ने कहा कि रात में वह अव्वल मुहल्ला का जुलूस देखने के लिए गया था. इस दौरान डीएम यादव ने तलवार से उसकी गर्दन पर वार कर दिया. तलवार लगते ही उसकी गर्दन से खून बहने लगा.

चतरा सदर अस्पताल में घायल को लगे कई टांके

अविनाश ने बताया कि जुलूस में शामिल लोगों ने उसे तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में उसे कई टांके लगाये गये. अविनाश और उसके परिजनों ने थाना प्रभारी से आग्रह किया है कि डीएम यादव पर अविलंब कारवाई की जाये.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

डीएम यादव बोला- गलती से नाचने के दौरान लग गया तलवार

उधर, डीएम यादव ने कहा है कि अखाड़ा खेलने और नाचने के दौरान गलती से गर्दन पर तलवार लग गया. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा है कि अविनाश के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें

7 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें रेट

बोकारो में जयराम महतो का विरोध, बीएसएल के बाद अब जगरनाथ महतो की पुण्यतिथि में जाने से रोका

Sarkari Naukri: रिम्स में तैनात होमगार्ड जवानों का भत्ता होगा डबल, प्रतिदिन मिलेंगे 1088 रुपए

LIVE Death Video: रामनवमी पर करतब दिखा रहे सुखदेव की अखाड़े में हो गयी मौत

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version