Crime News : भुरकुंडा जंगल में पेड़ से लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

Crime News : चतरा जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र के भुरकुंडा जंगल में पेड़ से लटके एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.

By Dipali Kumari | June 10, 2025 2:59 PM
feature

Crime News | इटखोरी, विजय शर्मा : चतरा जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र के भुरकुंडा जंगल में आज मंगलवार को पेड़ से लटके एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया. शव पूरी तरह विकृत हो चुका है और उससे काफी बदबू आ रही है. आशंका जतायी जा रही है कि शव 4-5 दिन पुराना है. मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष बतायी जा रही है. जंगल में शव मिलने से आसपास के गांव में सनसनी फैल गयी है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

जंगल में शव होने की सूचना ग्रामीणों ने थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह को दी. जिसके बाद थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चतरा भेज दिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी ने कहा कि घटना के हर पहलू पर जांच की जा रही है. शव पूरी तरह विकृत हो चुका है और काफी दुर्गंध आ रही है. संभवतः 4-5 दिन पहले का शव है. शव के अगल-बगल से किसी तरह का पहचान पत्र नहीं मिला है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

घने जंगल में मिला है शव

मालूम हो कि भुरकुंडा जंगल में जिस स्थान पर शव मिला है, वह चतरा-इटखोरी मुख्य सड़क के भुरकुंडा के पास आधा किमी घने जंगल में है. स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के लिए वहां तक पहुंचना मुश्किल है.

इसे भी पढ़ें

बरसात में होने वाली दिक्कतों पर सीएम हेमंत सोरेन गंभीर, नगर विकास सचिव को दिया ये आदेश

Fire News : बड़कागांव में डेकोरेशन और पटाखों की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

Heavy Rain Alert : आज से बदलेगा झारखंड का मौसम, 15 जून तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version