Crime News: चतरा में नवविवाहिता ने लगायी फांसी, पति अरेस्ट, मायकेवालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
Crime News: चतरा में नवविवाहिता ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पति सहित ससुराल वालों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया गया है.
By Guru Swarup Mishra | March 16, 2025 9:17 PM
Crime News: चतरा, तसलीम-झारखंड के चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के छठ तालाब की नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. मृतका मधुलता कुमारी के पति राजेश दत्त शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के मायकेवालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. उनका आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालवाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. लगातार उसके साथ मारपीट की जा रही थी. आखिरकार उन्होंने उसकी जान ले ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.
किसी बात को लेकर पति-पत्नी में हुआ था विवाद
पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इससे गुस्साई महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजन और आसपास के लोगों ने इसकी सूचना सदर पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ वहां पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इसके साथ ही शव को फंदे से नीचे उतार कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
दहेज हत्या का मामला दर्ज
मृतका के मायकेवाले हजारीबाग जिले के झरपो गांव निवासी ने सदर थाने में आवेदन देकर पति सहित सास, ससुर और अन्य पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. 16 जुलाई 2024 को मधुलता की शादी राजेश से हुई थी. कुछ दिनों तक ठीक-ठाक चला. इसके बाद दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था. हत्या के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी पर लटका दिया गया. घटना से मायके वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.
मृतका का पति गिरफ्तार-थाना प्रभारी
थाना प्रभारी विपिन कुमार ने इस संबंध में कहा कि मायकेवालों के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .