चतरा. चतरा पुलिस ने .315 बोर की एक देसी राइफल के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान टंडवा थाना क्षेत्र के मिश्रौल गांव खिखिर कोडा टोला निवासी सिकेंद्र राम उर्फ जगदीश राम (पिता-द्वारिका राम) के रूप में की है. उसके पास से देसी राइफल के अलावा राइफल की टूटा हुई लकड़ी का बट एवं बॉडी, एक बाइक (जेएच-02एक्यू-9546) व एक मोबाइल बरामद हुआ है. यह जानकारी एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि 30 जून को सूचना मिली की खिखिर कोड़ा टोला में ग्रामीणों के साथ मारपीट की गयी है. मारपीट करनेवालों के पास हथियार भी है. इस संबंध में तेलियाडीह गांव निवासी धनेश्वर साव ने मामला दर्ज कराया था. सूचना के आलोक में टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिक अभियुक्त सिकेंद्र राम के घर पर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर घटनास्थल के पास झाड़ी से हथियार बरामद किये गये. सिकेंद्र के साथ तीन और लोग थे, जिसमें एक टीएसपीसी उग्रवादी कबीर गंझू भी शामिल था. तीनों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सिकेंद्र राम का आपराधिक इतिहास रहा है. वह हत्या के मामले में जेल जा चुका है. ग्रामीणों के साथ मारपीट करने का मामला स्पष्ट नहीं हो पाया. लोग उक्त रास्ते से जा रहे थे. संभवत: लूट के कारण मारपीट की गयी होगी. छापेमारी टीम में टंडवा एसडीपीओ के अलावा थाना प्रभारी उमेश राम, पुलिस अवर निरीक्षक सुनील सिंह, अनंत कुमार दुबे व कई जवान शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें